सुपौल में अपराधी बेखौफ, पूर्व वार्ड पार्षद की सरेआम गोली मारकर हत्या
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के वार्ड पार्षद पति की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 के पूर्व वार्ड पार्षद ललित यादव गुरुवार की शाम बीणा रोड स्थित अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी अचानक चार से पांच की संख्या में दो बाइक से आये अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंच कर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. इससे उनके माथे व छाती पर तीन गोली उन्हें लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 28 के वार्ड पार्षद पति की गुरुवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची सदर थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 के पूर्व वार्ड पार्षद ललित यादव गुरुवार की शाम बीणा रोड स्थित अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. तभी अचानक चार से पांच की संख्या में दो बाइक से आये अज्ञात अपराधियों ने वहां पहुंच कर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया. इससे उनके माथे व छाती पर तीन गोली उन्हें लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी.
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. तब तक सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची सदर थाना पुलिस उन्हें सदर अस्पताल लेकर आयी. चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश सहित थानाध्यक्ष दीनानाथ मंडल के नेतृत्व में पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल आयी है. उनके समर्थक भी जमा हो गयी और उनमें काफी आक्रोश था. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं सदर अस्पताल में वार्ड पार्षद व आमलोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
गौरतलब है कि मृतक ललित यादव की पत्नी निशा भारती उक्त वार्ड की वर्तमान वार्ड पार्षद है. मौके पर मौजूद एसडीपीओ कुमार इन्द्र प्रकाश ने बताया कि पुलिस मामले की त्वरित जांच में जुट गयी है. वहीं अपराधियों की घेराबंदी व धरपकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है. मोबाइल के काल रिकाॅर्ड व अन्य वैज्ञानिक अनुसंधान का भी सहारा लिया जा रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan