Loading election data...

लूटी गयी मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार

लूटी गयी मोबाइल के साथ अपराधी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:56 PM

दूसरे अपराधी की हो चुकी पहचान, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी

सुपौल बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा गुरुवार की संध्या एनएच-27 कोशी महासेतु पुल के समीप अररिया जिला के भरगामा थाना अंतर्गत सुकैला निवासी सुबोध कुमार चौपाल जो अपने कार्य स्थल प्रखंड शिक्षा कार्यालय अंधराठाढ़ी मधुबनी से वापस अपने घर लौट रहे थे. जिसे रोककर उनका बाइक नंबर बीआर 38 वी- 3618 सहित बैग में रखा लैपटॉप/डोंगल, मोबाईल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, गाड़ी का ऑर्नर बुक आदि बल प्रयोग कर छीन लिया गया था. कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा कांड के सफल उद्भेदन हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया था. घटना के अनुसंधान के क्रम में घटना को सत्य पाया तथा तकनिकी सहायता एवं सूचना के आधार पर कांड का सफल उद्भेदन करते हुए शुक्रवार को कांड में लूटी गई मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. जो कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. कांड में लूटी गई बाइक व अन्य सामान फरार अभियुक्त के पास है. जिनकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निर्मली थाना क्षेत्र के मझारी वार्ड नंबर 04 निवासी पवन कुमार के रूप में की गयी. छापेमारी दल में प्रशिक्षु डीएसपी सह किशनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह, पुनि प्रशांत कुमार राय, पुअनि अर्जुन कुमार पाल, रिंकी कुमारी, किशनपुर थाना के सशस्त्र बल, डीआईयू टीम सुपौल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version