अपराधी रणधीर गिरफ्तार, कट्टा व कारतूस बरामद

पुलिस ने रणधीर को कट्टा और दो कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 6:50 PM

सुपौल. भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपट्टी नहर के रेलवे ढाला के पास 15 अप्रैल को बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये की लूट मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर राघोपुर थाना क्षेत्र के परसरमा वार्ड नंबर 07 निवासी गिरिधर यादव के पुत्र रणधीर यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रणधीर को कट्टा और दो कारतूस के साथ हिरासत में लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलने की उम्मीद है.

लूट व अन्य अपराधों में है संलिप्तता

रणधीर यादव ने पूछताछ के दौरान भीमपुर थानान्तर्गत रानीपट्टी नहर के रेलवे ढाला के पास बंधन बैंक कर्मी से 9.95 लाख रुपये की लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अलावा, उन्होंने सुपौल जिले के विभिन्न थानों में दर्ज दर्जनों हत्या, लूट, और अन्य आपराधिक मामलों में अपनी संलिप्तता भी कबूल की है. उनके खिलाफ हत्या, लूट, और आर्म्स एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधी के पास से कट्टा – 01, जिंदा कारतूस – 02, मोबाइल – 01 बरामद किया गया.

रणधीर का है अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधी रंधीर यादव का अपराध की दुनिया से काफी पुराना नाता रहा है. उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. जानकारी अनुसार राघोपुर थाना कांड संख्या -53/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 83/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 85/2020, राघोपुर थाना कांड संख्या 11/2023 दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version