अपराधियों ने मां पर चलायी गोली, बेटी को लगी, इलाजरत
गोली महिला के बगल में सोयी उसकी छह माह की बेटी के बाएं हाथ में लग गयी
त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के पुरनदाहा वार्ड नंबर 13 में बुधवार की देर रात दो अपराधियों ने घर में घुसकर एक महिला पर गोली चला दी. गोली महिला के बगल में सोयी उसकी छह माह की बेटी के बाएं हाथ में लग गयी. जिससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना में छह माह की मासूम बच्ची शिवांगी की 30 वर्षीय मां प्रमिला देवी के चेहरे पर गोली के बारूद के छींटे पड़े. दोनों जख्मी को डायल 112 की पुलिस गुरुवार की अहले सुबह त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया.
मासूम बच्ची को रेफर किया गया
अस्पताल में डयूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. वहीं महिला का उपचार चल रहा है. दोनों जख्मी खतरे से बाहर बताए जा रहे है.धक्का देकर खोल लिया दरवाजा
परिजनों ने बताया कि बीती रात पप्पू सरदार की 30 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी जिस कमरे में सोई थी. वहां दो की संख्या में अपराधी आए और घर का दरवाजा खोलने के लिए बोले. जब घर का दरवाजा नहीं खोला गया तो अपराधियों ने धक्का देकर दरवाजा खोल लिया, जिसका विरोध महिला ने की. इसी क्रम में अपराधियों ने गोली चला दी. वहीं पीड़िता ने घटना को अंजाम दिलवाने का आरोप अपनी सास व ससुर पर लगाया है.लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार ने बताया कि गोली लगने से छह माह की एक बच्ची जख्मी है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है. वहीं उसके मां के चेहरे पर छींटा पड़ा है. वह भी जख्मी हैं. जिसका इलाज चल रहा है. दोनों खतरे से बाहर हैं. घटना के संदर्भ में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि पीड़िता द्वारा लिखित शिकायत किया गया है. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है