16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर ग्रामीण बैंक के कैशियर से लूटी बाइक

घटना के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय मरौना के पास बेलही चौक पर काफी देर तक अफरातफरी मच गई.

घटनास्थल पर गिरे अपराधियों के लोडेड कट्टा बरामद निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र के नदी थाना इलाके के बेलही चौक के पास बुधवार की देर शाम बेखौफ अपराधियों ने हवा फायरिंग कर ग्रामीण बैंक की इटहरी शाखा के कैशियर से बाइक लूट ली. घटना के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय मरौना के पास बेलही चौक पर काफी देर तक अफरातफरी मच गई. दरअसल प्रखंड सह अंचल कार्यालय मरौना से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बेलही-निर्मली लिंक रोड पर यह घटना हुई है. घटना की सूचना मिलते ही नदी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश व साक्ष्य जुटाने के साथ ही अपराधियों की पहचान में जुट गई है. बताया जा रहा है कि निर्मली शहर के लिंक रोड के पास ग्रामीण बैंक की इटहरी शाखा में कार्यरत कैशियर सीतामढ़ी जिले नानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी संजीव कुमार और ऊतर बिहार ग्रामीण बैंक की मरौना शाखा के प्रबंधक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र पलासी गांव निवासी प्रणव कुमार एक ही बाइक पर सवार होकर मरौना शाखा से बैंक संबंधित काम निपटा कर बेलही होकर निर्मली शहर लौट रहे थे. इसी बीच एक ही बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने प्रखंड कार्यालय के पास से ओवरटेक कर कैशियर और बैंक मैनेजर को घेर लिया. बीच बचाव में कैशियर और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. लेकिन अपराधियों ने हथियार लहराकर हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी और कैशियर संजीव कुमार की काले रंग की पल्सर बाइक संख्या- बीआर 50जेड 4549 लूट ली. हवा फायरिंग के दौरान अपराधियों के हाथ से छूटकर एक लोडेड देसी कट्टा भी घटनास्थल पर गिर गया. पुलिस ने घटनास्थल से लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें