26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर केनाल नहर का पानी ओवरफ्लो, खेतों में लगी फसल डूबी

केनाल नहर में पानी ओवरफ्लो हो जाने की वजह से उत्तरी बांध से पानी निकलकर किसान के खेतों में पहुंच गया है. जिससे खेतों में लगे धान और पटुआ डूबकर बर्बाद हो गयी.

बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 13 स्थित लालपुर केनाल नहर में पानी ओवरफ्लो हो जाने की वजह से उत्तरी बांध से पानी निकलकर किसान के खेतों में पहुंच गया है. जिससे खेतों में लगे धान और पटुआ डूबकर बर्बाद हो गया. फसल बर्बाद हो जाने से किसान चिंतित हैं. किसान ने बताया कि एक तो नहर की सफाई नहीं की जाती और दूसरी तरफ अत्यधिक पानी छोड़े जाने से किसान के खेतों में लगी फसल डूब गयी है. किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारी पर लापरवाही बरतने आरोप लगाया. भीमपुर निवासी पुरुषोत्तम कुमार, सुभाष, लालमोहन आदि किसानों ने बताया कि रविवार को सिंचाई विभाग की ओर से नहर में पानी छोड़ा गया है. नहर की सफाई नहीं होने की वजह से पानी ओवरफ्लो हो गया, जिस वजह से उत्तरी बांध से पानी निकल कर खेतों में प्रवेश कर रहा है. सुबह से ही लगातार पानी बहकर खेतों में पहुंच रहा है. खेतों में अभी धान और पटुआ का फसल लगा हुआ है. खेतों में बहुत अधिक पानी जमा होने से फसल बर्बाद होने की चिंता सता रही है. लेकिन अब तक सिंचाई विभाग की ओर से कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है. ऐसे हालात रहे तो सैकड़ो एकड़ में लगी हुई फसल बर्बाद हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें