दो दिवसीय संतमत सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सत्संगियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 6:36 PM

छातापुर. प्रखंड के राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के कैनजारा गांव स्थित प्रखंड प्रमुख आशिया देवी के आवास पर आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम के समापन सत्र में सैकड़ों की संख्या में सत्संग प्रेमियों की भीड़ देखी गई. महर्षीमेंही आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से आये मुख्य प्रवचन कर्ता स्वामी प्रमोद जी महाराज सहित कई संतों ने समापन सत्र में अमृतवाणी से ज्ञान वर्षा की. इस मौके पर स्वागत गान के बाद प्रखंड प्रमुख आशिया देवी, उप प्रमुख संजय यादव, मुखिया रूबी देवी, सरपंच नंदकिशोर यादव सहित कई जनप्रतिनिधियों द्वारा आगत संतों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस अवसर पर आयोजन में पहुंचने वाले सत्संगियों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पनोरमा ग्रुप के सीएमडी संजीव मिश्रा भी आयोजन स्थल पर पहुंचे. स्वामी प्रमोद बाबा ने मनुष्य तन की विशेषता पर विस्तार से बताया. कहा कि बड़े भाग्य से मनुष्य तन मिलता है. मनुष्य तन साधना व सत्कर्म के लिए मिलता है. परंतु मनुष्य तनधारी भौतिक सुख पाने की लालसा में उद्देश्य से भटक रहा है. मनुष्य ही एक ऐसा जीव है जो अपने सद्कर्म की बदौलत मोक्ष प्राप्त कर जीवन मरन के चक्र से छूटकारा पा सकता है. कुप्पाघाट आश्रम के स्वामी रमेश जी महाराज, स्वामी नरेंद्र बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, अखिलेश बाबा, सुवोध बाबा मानगंज, रौशन बाबा लगुनियां, शालीग्राम बाबा कैनजारा द्वारा भी मानव जीवन के संदर्भ में प्रवचन कर लोगों को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का अनुरोध किया. डॉ सरयुग सरदार, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, डॉ अशोक सरदार, अन्नू यादव सहित स्थानीय युवा आयोजन को सफल बनाने में तत्पर दिख रहे थे. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रभु कुमार प्रेम, पूर्व मुखिया धर्मदेव यादव, पूर्व प्रमुख महेंद्र नारायण दास, पंसस बिमल झा, रौशन यदुवंशी, जेपी यादव सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version