पिपरा. तेतराही पंचायत के बाबा बुलंदी स्थान पिपरा में श्रीराम महायज्ञ एवं श्रीराम जानकी विवाह उत्सव पर लगने वाले मेला में लोगों की भीड़ साल के अंतिम दिन होने एवं नए साल के आगमन को लेकर उमड़ पड़ी. मेला में लगा झूला, जादूगर एवं मीना बाजार में तरह-तरह के सामानों की खरीदारी को लेकर महिलाओं एवं बच्चों की भीड़ लगी रहती है. ठंड के इस मौसम में भी मेला में लगे आइसक्रीम के स्टॉलों पर आइसक्रीम, चाऊमीन, बर्गर एवं मोमोज खाने वालों की काफी भीड़ लगी रहती है. मेला समिति के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह मेला आगामी 10 जनवरी तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है