अवैध नर्सिंग होम पर सीएस ने की छापेमारी, किया सील

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित मस्जिद रोड में बीते कुछ समय से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर बुधवार को सीएस डॉ ललन ठाकुर ने छापेमारी की

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2024 8:11 PM

वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित मस्जिद रोड में बीते कुछ समय से चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर बुधवार को सीएस डॉ ललन ठाकुर ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद नर्सिंग होम में भर्ती दो रोगियों और उसके परिजनों को समझा बुझाकर तत्काल उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. उक्त नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. सिविल सर्जन डॉ ठाकुर ने बताया कि जिले में लगातार अवैध निजी नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया की गयी है. इसी क्रम के सूचना मिली थी कि वीरपुर नगर क्षेत्र में कुछ अवैध नर्सिंग होम चलाये जा रहे हैं. जिससे आम जनमानस को खतरा था. गुप्त सूचना के आधार पर नगर के वार्ड नंबर 08 मस्जिद रोड में पूर्व से संचालित अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. छापेमारी के दौरान निजी नर्सिंग होम के भीतर अवैध रूप से विभिन्न प्रकार की दवाइयां, कई प्रकार के ऑपरेशन के सामान के साथ-साथ अन्य संयंत्र पाये गये. सभी सामानों के साथ नर्सिंग होम को सील कर दिया गया. थाना पहुंचकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. छापेमारी में सीएस के साथ बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी, सीओ हेमंत कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version