सरायगढ़ सिविल सर्जन डॉ ललन ठाकुर ने एक पत्र जारी कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद से हटाकर वरीय डॉ चंद्रभूषण मंडल को संपूर्ण वित्तीय प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है. सीएस ने पत्र में कहा है कि 07 सितंबर 2024 को सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही का औचक निरीक्षण किया गया था. जिसमें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद ने दिनांक 05 सितंबर 2024 से ही बिना सूचना का अनुपस्थित था. उन्होंने कहा है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पद पर रहने के बावजूद भी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहते हैं. इसके कारण सीएचसी-भपटियाही के अस्पताल प्रबंधन कार्य सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. सीएस ने पत्र में कहा है कि निरीक्षण में वार्ड की स्थिति दयनीय देखा गया. बेड पर चादर नहीं था. सीएचसी में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. साफ-सफाई का अभाव था एवं शौचालय गंदा पाया गया. पत्र में कहा है कि 24 अगस्त को डीएम की अध्यक्षता में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में भी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामनिवास प्रसाद के क्रियाकलाप पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई थी. सीएस ने पत्र में सीएचसी भपटियाही और राजकीय औषधालय लालगंज का संपूर्ण वित्तीय प्रभार डॉ चंद्रभूषण मंडल को अभिलंब सौंपने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है