फोटो- 09
कैप्सन – विलाप करते मृतक के परिजन.
प्रतिनिधि, कटैया-निर्मली
पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई सड़क पर दीनापट्टी के समीप शुक्रवार की शाम सीएसपी संचालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जानकारी अनुसार सीएसपी संचालक अपनी बेटी को बहन के घर जदिया लाने जा रहे थे. इसी दौरान दीनापट्टी के समीप अज्ञात वाहन ने ऑल्टो कार में ठोकर मार दी. इस हादसे में कार चला रहे व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. परिजनों द्वारा जख्मी को निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गयी. वहीं घटना की जानकारी के बाद पिपरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी. मृतक पिपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 निवासी राजेंद्र यादव के 29 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार यादव है. मृतक पथरा चौक पर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का सीएसपी केंद्र चलाता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि अपनी 08 साल की बेटी साक्षी को जदिया अपने बहन के घर से लाने जा रहा था. सुपौल-पिपरा मार्ग में एनएच 327 ई दीनापट्टी के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात वाहन ने उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गये. इसके बाद कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. जहां मौजूद डॉक्टरों द्वार प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. इधर मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की माता बुचनी देवी एवं पत्नी पुनिता देवी की रो-रोकर कर बुरा हाल है. वे बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक को दो बच्चे भी हैं, जिसमें बड़ी बेटी साक्षी कुमारी एवं छोटी बेटी नंदिनी कुमारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है