उमंग 2025 : विभिन्न खेल प्रतियोगिता सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:48 PM
an image

सुपौल. कोसी क्षेत्र के इंजीनियरिंग कॉलेजों के बीच बहुप्रतिक्षित खेल और सांस्कृतिक उत्सव कोसी कमिश्नरी उमंग 2025 का भव्य शुभारंभ गुरुवार को सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के मुख्य मैदान में हुआ. 09 से 12 जनवरी तक होने वाले इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और शिक्षक बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. महोत्सव में क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो आयोजित की जा रही है. कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह (प्राचार्य जीपी राघोपुर) ने छात्रों को प्रेरित करते हुए खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के महत्व पर प्रकाश डाला. विशिष्ट अतिथि एके अमर (प्राचार्य, बीपीएमसीई मधेपुरा) और डॉ आर सी प्रसाद (प्राचार्य एससीई सहरसा) ने भी अपना विचार साझा किया. सुपौल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य डॉ एएन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्रों को इस आयोजन का भरपूर लाभ उठाने और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक बेहतरीन मंच है. इस अवसर पर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर नोडल अधिकारी आनंद प्रकाश सहित सभी विभाग के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version