-निरीक्षण के क्रम में आयुक्त ने कहा-जल्द बनेगा कस्टम कार्यालय का नया भवन वीरपुर. सीमावर्ती क्षेत्र के भीमनगर स्थित सीमा शुल्क कार्यालय का बुधवार को कस्टम विभाग पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने भीमनगर कस्टम के लिये अधिग्रहण किये गए स्थल को देखा और भीमनगर के कस्टम पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया. निरीक्षण के बाद आयुक्त श्री पाठक ने कहा कि भीमनगर में विभाग की पुरानी जमीन है. जिस पर ऑफिस बनाया जायेगा. कहा कि वे इससे पहले भी यहां पर आये थे. कहा कि आधारभूत संरचना को लेकर क्या-क्या कमी है या फिर कर्मियों में क्या कमी है. एक्सपोर्टर या इम्पोर्टर में क्या समस्या है, यहीं समझने का प्रयास किया जा रहा है. कहा कि आने वाले समय में कस्टम की जमीन को घेरकर सुरक्षित किया जायेगा. ताकि जल्द से जल्द कार्यालय भवन का निर्माण किया जा सके. आयुक्त श्री पाठक ने कहा कि अब तक भीमनगर कार्यालय बिहार सरकार के कोसी आवास में चल रहा है. कहा कि अगर ट्रेड अधिक बढेगा, व्यापार बढ़ेंगे तो उसी अनुपात में इंफ्रास्ट्रक्चर भी बढ़ेगा और कार्यालय का क्षेत्र बढ़ेगा. निरीक्षण के क्रम में सीमा शुल्क प्रमंडल फारबिसगंज की टीम और भीमनगर की टीम शामिल थी. मौके पर सहायक आयुक्त, अधीक्षक, निरीक्षक व हवलदार व अन्य कस्टम कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है