दलित परिवार ने डीजीपी को आवेदन देकर उत्पीड़न का लगाया आरोप

दलित परिवार के साथ हुए उत्पीड़न पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद छातापुर एवं राजेश्वरी थाना द्वारा किसी भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:54 PM

छातापुर. प्रखंड के चुन्नी पंचायत वार्ड संख्या पांच निवासी रूपेश पासवान ने डीजीपी एवं आईजी को आवेदन दिया है, जिसमें दलित परिवार के साथ हुए उत्पीड़न पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद छातापुर एवं राजेश्वरी थाना द्वारा किसी भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि महम्मदगंज मौजा में भूतपूर्व जमींदार महाराज दरभंगा की ग्रामीण आम सड़क के किनारे उनका परिवार वर्षों से घर बनाकर रह रहा है. खेसरा संख्या 450, थाना नंबर 180 की उक्त 15 कट्ठा जमीन पर उनका दखल है. बीते तीन जुलाई को गांव के ही मंजेश यादव व अन्य लोग हथियारों से लैस होकर आ गए और उनके घर को उजाड़ कर ट्रैक्टर पर लाद लिया, फिर तीन ट्रैक्टर से जमीन जोत ली. इस दौरान विरोध करने पर विद्यानंद पासवान सहित परिजनों के साथ मारपीट की गई, जिसमें सुलेखा देवी, संजूला देवी और बबलू पासवान घायल हो गए. मौके पर मौजूद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी छातापुर भेजा. बताया गया है कि दलित उत्पीड़न की यह पूरी घटना पुलिस के सामने हुई थी. हालांकि पुलिस ने घटना को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उनकी नहीं मानी. इस संदर्भ में दोनों थाना को आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस द्वारा अब तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. आवेदक रूपेश पासवान ने डीजीपी और आईजी से मामले में उचित कार्रवाई करने और जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version