गणेश महोत्सव के मौके पर धूप डांस प्रतियोगिता का आयोजन, प्राची को मिला प्रथम पुरस्कार

प्रतियोगिता में कुल 38 बालिकाएं शामिल हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 6:40 PM

छातापुर मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित गणेश चतुर्थी पुजनोत्सव के तीसरे दिन सोमवार को धूप डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मंदिर परिसर में संध्याकाल आयोजित प्रतियोगिता में कुल 38 बालिकाएं शामिल हुई. धूप डांस के दौरान श्रद्धालुओं की जुटी भीड़ के बीच ढोल व ढाक की थाप प्रतिभागियों को उत्साहित कर रहा था. जहां प्रतिभागी बालिकाओं ने हाथ में धूपदानी लेकर बारी बारी से अपना प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्राची कुमारी पिता संजय ठाकुर रही. वहीं गुंजा कुमारी पिता भूलटून राय दूसरे स्थान पर तथा तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी रही. जिसमें अवनि कुमारी पिता गुड्डू भगत तथा राधिका कुमारी पिता अशोक साह का चयन किया किया. निर्णायक मंडली में गुंजन भगत, पन्ना धनराज एवं अमित उर्फ गुड्डू ठाकुर शामिल थे. निर्णायक मंडल के अलावे पूजा समिति के द्वारा सभी सफल प्रतिभागियों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष संतोष रजक, रविकांत रवि, नीरज साह, गौतम कुमार सुरोजित, छोटू भगत, अमोद मंगरदैता, ब्रजेश कुमार, राजकुमार शर्मा, मंटू जैन, शशांक जैन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version