कुनौली. कोसी नदी के तट पर सिकरहट्टा स्पर संख्या 22/38 के पास रविवार को पौष पूर्णिमा मेला में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने किया. मेले में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं. जिनके दर्शन के लिए ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है. मेले में ब्रेक डांस, रामझूला और सैकड़ों दुकानों ने मेले की रौनक को और बढ़ा दिया है. कुश्ती प्रतियोगिता में नेपाल सहित देश के अलग-अलग राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों के पहलवानों ने भाग लिया. दंगल में पहलवानों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने प्रतिद्वंद्वियों को पटखनी दी. आयोजन के दौरान कुश्ती देखने के लिए नेपाल से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. कार्तिक मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि इसे स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को जोड़ने वाला एक सांस्कृतिक आयोजन भी माना जा रहा है. मेले में ग्रामीण संस्कृति की झलक और पारंपरिक खेलों का आनंद लेने के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है