शिकायत पर डीएओ ने खाद-बीज दुकान की जांच
निरीक्षण के दौरान संधारित पंजी एवं गोदाम में उपलब्ध खाद की जांच की गई
वीरपुर. स्थानीय किसानों की शिकायत के बाद जिला कृषि पदाधिकारी पप्पू कुमार नगर क्षेत्र स्थित गुप्ता कृषक केंद्र, सुमित्रा खाद बीज भण्डार व अन्य खाद बीज दुकानों का निरीक्षण शुक्रवार को किया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, फर्टिलाइजर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार व किसान सलाहकार मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान संधारित पंजी एवं गोदाम में उपलब्ध खाद की जांच की गई. गोदाम में रखे गए खाद का स्टाक और स्टाक पंजी से मिलान किया गया. वहीं इसके साथ साथ दुकानों पर खरीददारी कर रहे किसानों से भी खाद के मूल्य की जानकारी ली गई. जांच के क्रम में दुकान पर मौजूद महिला किसान देवकी देवी, किसान देवेंद्र यादव, विजय कुमार, रघु कुमार मण्डल आदि से पूछताछ की गई तो उक्त किसानों ने बताया कि दुकानदार द्वारा उचित मूल्य पर सभी खाद दिए जा रहे हैं. किसी प्रकार की मनमानी नहीं की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है