कौशल विकास केंद्र का डीसीएलआर व बीडीओ ने किया निरीक्षण
सितंबर माह में 19 जबकि अक्टूबर में मात्र नौ छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है
छातापुर. जिला प्रशासन के निर्देश पर डीसीएलआर त्रिवेणीगंज संस्कार रंजन ने बुधवार को मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र का निरीक्षण किया. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता के साथ केंद्र पहुंचे रंजन ने व्यवस्था की पड़ताल कर संचालक से कम रजिस्ट्रेशन व उपस्थिति के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि संचालक के अनुसार केंद्र में अब तक 1222 छात्रों ने दाखिला लिया. जिसमें 860 पास आउट हो चुके हैं. बीते सितंबर माह में 19 जबकि अक्टूबर में मात्र नौ छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. रजिस्ट्रेशन में कमी को लेकर उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत में उत्क्रमित उच्च विद्यालय में स्मार्ट क्लास चालू हो गया है. जहां कंप्यूटर रहित शिक्षा प्रदान की जा रही है. जिसके कारण बहुत कम छात्र कौशल विकास केंद्र में रजिस्ट्रेशन कराने आते हैं. छातापुर के अलावे बलुआ बाजार स्थित कौशल विकास केंद्र का भी निरीक्षण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है