डीडीसी ने जिला परिषद की कई योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, अधूरे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का दिया निर्देश
पंचायतों में विकास की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य योजनाओं की समीक्षा की जा रही है
निर्मली. उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में जिला परिषद के कई योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण उपरांत उन्होंने कहा कि निर्मली प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जिला परिषद मद से करोड़ों की लागत से विकासात्मक काम होगा. पंचायतों में विकास की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से कार्य योजनाओं की समीक्षा की जा रही है. ग्रामीण क्षेत्र में विकास के काम को गति दी जा रही है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लंबित योजनाओं को जल्द ही पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि पर्याप्त आवंटन के बावजूद विभिन्न पंचायतों में कार्य योजनाओं पर संतोषजनक काम नहीं दिख रहा है. तेजी से कामकाज पूर्ण कराने के उद्देश्य से ही निर्मली प्रखंड के डगमारा, कुनौली, कमलपुर, दिघिया सहित अन्य पंचायतों का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने दिघिया पंचायत अन्तर्गत कैची चौक पर यात्री शेड का निर्माण कार्य, कमलपुर वार्ड 11 में भोला राम घर से लेकर नाजीर अंसारी घर तक मिट्टी-ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई निर्माण, कुनौली वार्ड 10 में डीबी रोड स्थित शिव नारायण मेहता घर से लेकर पुल तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, कमलपुर पंचायत अन्तर्गत चारधाम के समीप आरसीसी नाला निर्माण कार्य, डगमारा पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 के सरकारी पोखर में रामचन्द्र मंडल के घर के समीप आरसीसी नाला निर्माण कार्य, डगमारा पंचायत अन्तर्गत सुरेन्द्र मिश्र खेत के समीप से स्टेट बैंक होते हुए काली मंदिर तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य, डगमारा पैक्स के समीप नाला निर्माण कार्य, वेलासिंगारमोती पंचायत अन्तर्गत सिकरहट्टा-मझारी सड़क में यात्री शेड निर्माण कार्य, कमलपुर पंचायत अन्तर्गत निर्मली-कुनौली मुख्य सड़क के किनारे यात्री शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, जिप सदस्य सुनीता देवी, रामरतन राम, सतीश चंद्र सिंह, ई नीरज निराला आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है