Loading election data...

प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा की धीमी रफ्तार पर डीडीसी ने जतायी नाराजगी, कर्मियों को दी सख्त हिदायत

मनरेगा कार्य में जिले में सबसे पिछड़े पिपरा में मनरेगा कार्य में तेजी लाने के लिए मनरेगा कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किया

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 6:58 PM

पिपरा. मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन व श्रमिकों को काम उपलब्ध करवाने को लेकर उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार ने शुक्रवार को मनरेगा कार्यालय सभागार में बैठक की. मनरेगा कार्य में जिले में सबसे पिछड़े पिपरा में मनरेगा कार्य में तेजी लाने के लिए मनरेगा कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किया. डीडीसी ने मनरेगा पीओ को निर्देश दिया कि ग्रामीणों को रोजगार मुहैया कराया जाए. ताकि गांव से पलायन रुके एवं ग्रामीण समृद्ध हो. मनरेगा कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कहा कि पिपरा में मनरेगा का काम धीमा है. निर्देश के बावजूद कार्यों में प्रगति नहीं हुई है. इसी को लेकर सभी कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि सभी आवास सहायकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक, जिनके खाते में राशि भेज दी गई है. उन्हें प्रेरित कर उनका आवास निर्माण कार्य करवाने के लिए कहा गया है. ताकि सरकार द्वारा दी गई राशि का सही उपयोग हो सके. कहा कि देश में बिहार ही ऐसा राज्य है. जहां प्रधानमंत्री आवास योजना की मॉनिटरिंग के लिए आवास सहायक कार्यरत हैं. इसके बावजूद भी वैसे लाभुक जिन्हें आवास योजना की राशि दी गई है. वह अपना घर नहीं बना पाए हैं. वैसे लोगों को प्रेरित करने की जरूरत है. उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आने वाले समय में पिपरा में मनरेगा कार्य में ढिलाई नहीं हो इसके लिए सभी कर्मी क्षेत्र में जाएं और पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर काम में तेजी लाएं. बैठक में मनरेगा पीओ प्रभात कुमार झा, सत्येन्द्र कुमार, मनोज कुमार, पवन कुमार, अमरेन्द्र कुमार, संतोष कुमार, नवल किशोर भारती, कुन्दन कुमार, जयराम भारती, संतोष कुमार राय सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version