निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के बोदराही गांव में सड़क किनारे एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान बोदराही निवासी देव कृष्ण यादव के रूप में की गयी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार को स्थानीय लोग जब खेत की ओर जा रहे थे तो देखा कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा. लोगों ने शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को दी. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने देव कृष्ण की हत्या कर फेंके जाने की आशंकी जाहिर की. लोगों ने देखा कि मृतक के शरीर व गले में गहरे जख्म का निशान है. वहीं परिजनों ने बताया कि देव कृष्ण मंगलवार की रात्रि आठ बजे घर से निकले थे. जिसकी खोज की जा रही थी. इधर सुबह उनका शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर निर्मली डीएसपी राजू रंजन कुमार व मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के मद्देनजर पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच और आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है