त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लतौना वार्ड नंबर 18 स्थित लालपट्टी नहर में शनिवार को एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की नजर जैसे ही पानी में डूबे व्यक्ति के शव पर पड़ी तो इसकी जानकारी त्रिवेणीगंज पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचीं पुलिस ने उपलाते शव को नहर से बाहर निकालकर शव की पहचान करवाया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के लतौना मिशन वार्ड नंबर 15 निवासी 45 वर्षीय पुत्र रमेजियो के रूप में हुई. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. लोगों का कहना है कि सुबह जब उक्त मार्ग होकर बाजार जा रहे थे तो नहर में उपलाते शव दिखाई दिया. जिसकी सूचना पुलिस को दिए जिसके बाद पुलिस यहां पहुंची. मृतक के परिजनों का कहना है कि 45 वर्षीय रमेजियो कल सुबह ही घर से निकला था, तीन चार दिन पहले ही रमेजियो मधुबनी से वापस घर आया था. रमेजियो मधुबनी स्थित मिशन में खाना बनाने का काम करता था. शुक्रवार सुबह जब घर से निकला था और काफी देर तक वापस घर नहीं आया तब परिवार वालों ने आसपास के गांवों में काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार को लतौना नहर में एक शव देखे जाने की जानकारी लोगों द्वारा मिली यहां आए तो शव को देखा तो यह रमेजियो ही है. फिलहाल पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है. पुलिस द्वारा मामले की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है