23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान लगे खेत से एक वृद्ध महिला का शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी

खेत से एक वृद्ध महिला का शव बरामद

बेलदौर

थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत स्थित मुरली बहियार में एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ उक्तस्थल पर उमड़ पड़ी. वहीं ग्रामीणों ने उक्त वृद्ध के शव की पहचान मुरली गांव निवासी जोगिंद्र दास के करीब 60 वर्षीय पत्नी शिरोमणि देवी के रूप में किया. वहीं वृद्धा के शव की पहचान होते ही पीड़ित परिजनों में चित्कार मच गई. जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह जब मुरली बहियार में मजदूर जब गयासुद्दीन के खेत में लगे धान की कटाई करने गये तो उक्त खेत में एक अज्ञात वृद्धा का शव देख शोरगुल मचाने लगे. वहीं शोरगुल सुनकर आसपास के लोग उक्तस्थल पहुंच शव की पहचान कर पीड़ित परिजन समेत पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर एसआई सतीश कुमार पटेल एवं अमलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ उक्तस्थल पहुंचकर वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई को लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुटे गए, लेकिन पीड़ित परिजनों ने उसका पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. वहीं परिजनों के सहमति नहीं मिलने के कारण पुलिस ने वृद्धा के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि बीते 7 नवंबर से ही उक्त वृद्धा लापता थी. उक्त वृद्धा के पति ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी एवं पांच दिन पहले से गायब थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर परशुराम सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा शव मिलने की जानकारी मिली थी उक्त मामले में सूचना पर तत्काल आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस को घटनास्थल भेजा था. लेकिन परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया. वहीं घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं गरम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें