संदेहास्पद स्थिति में दिव्यांग युवक का फंदे से लटकता मिला शव

बताया कि वर्ष 2019 में लुधियाना के एक सरिया फैक्ट्री में उसका एक पैर कट गया था

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:52 PM

– परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप – पुलिस हत्या व आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर कर रही जांच छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के रतनसार गांव में शुक्रवार की देर रात एक दिव्यांग युवक की संदेहास्पद स्थिति में शव फंदे से लटका पाया गया. मृतक वार्ड नंबर 06 निवासी उपेंद्र यादव का 22 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है. सूचना के बाद शनिवार अहले सुबह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. परिजनों ने पुलिस के समक्ष दुश्मनी की वजह से युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का संदेह जताया है. घटना को लेकर पुलिस ने हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर तफ्तीश शुरू कर दी है. जानकारी अनुसार रात का भोजन के बाद रवि घर के बरामदे पर सो रहा था. अन्य दिनों की तरह उसकी मां शांति देवी देर रात वाहन देखने दरवाजे पर निकली थी. देखा कि रवि का शव बरामदे के धरेन में फंदे से लटका हुआ है. मृतक का भाई रीतेष यादव ने बताया कि फंदे से लटके रवि के शव को नीचे उतारा गया. लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. शव के मुंह में गमछा ठूंसा हुआ था और लटके शव का पैर जमीन में सटा था. उन लोगों को आशंका है कि दुश्मनी की वजह से किसी ने उसकी हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. बताया कि वर्ष 2019 में लुधियाना के एक सरिया फैक्ट्री में उसका एक पैर कट गया था. कंपनी से उसे सात हजार रुपये प्रतिमाह राशि मिल रही थी. कंपनी ने ही कटे पैर में कृत्रिम पैर लगवा दिया था. दिव्यांग होने के बाद वह घर पर ही 2020 से सीएसपी चला रहा था. अविवाहित रवि की शादी भी किसी जगह तय हो गई थी. जानकारी के बाद जिप सदस्य प्रतिनिधि भूषण पासवान, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, पूर्व मुखिया अनिल भास्कर, पैक्स अध्यक्ष सचेन यादव, विद्यानंद पासवान सहित कई जनप्रतिनिधि मृतक के घर पहुंचे और घटना पर दुख जताते शोक व्यक्त किया. कहते हैं थानाध्यक्ष राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजा गया है. मामला हत्या या आत्महत्या का है दोनों बिंदुओं पर जांच चल रही है. प्राप्त आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version