घर में फंदे से लटका मिला लड़की शव, जांच में जुटी पुलिस
किशोरी की मौत के बाद आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी है
बलुआ बाजार. ललितग्राम थाना क्षेत्र के मधुबनी पंचायत स्थित डोडरा वार्ड नंबर 04 एन एच 27 मुख्य मार्ग के समीप मंडल मंडल टोला में शुक्रवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में घर में फांसी के फंदे से एक 12 वर्षीया लड़की का शव लटका हुआ मिला. किशोरी की मौत के बाद आसपास के गांव में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. मृतका डोडरा वार्ड नंबर 04 निवासी मासोमात कंचन देवी के 12 वर्षीया बड़ी बेटी संगम कुमारी है. कहती हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में ललितग्राम थानाध्यक्ष संजना कुमारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है