सुरसर नदी से अधेड़ का शव बरामद, हत्या की आशंका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था
– मृतक नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर वार्ड नंबर 02 का था रहने वाला – परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इंकार – रविवार को घर से बिना बताये साइकिल से निकला था अधेड़ बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित सुरसर नदी से मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान नरपतगंज थाना के नाथपुर वार्ड नंबर 02 निवासी शिवनाथ ठाकुर के रूप में की गयी. जो बीते तीन दिन से अपने घर से लापता थे. मंगलवार की सुबह मृतक का शव सुरसर नदी में पानी में उपलाता बरामद हुआ. आसपास के कुछ राहगीरों को पानी में उपलाता हुआ शव पर नजर पड़ी, तो उक्त स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. पास खड़े कुछ लोगों द्वारा शव कि पहचान की गयी. इसके बाद मृतक के परिजन सहित भीमपुर थाना को इसकी सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाना पर लाया. जहां परिजन ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर शव को अपने घर लेकर चले गए. मृतक के परिजनों ने बताया कि शिवनाथ ठाकुर विगत तीन दिन पूर्व साइकिल से अपने परिवार के लोगों को बिना बताये घर से निकले थे. जब देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की. मंगलवार को शव मिलने की सूचना जब परिजनों को मिली तो घटना स्थल पर परिजनों ने शव की शिनाख्त की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक का गला किसी धारदार हथियार से रेता हुआ था. परिजनों ने अंदेशा जताया कि मृतक के गला रेत कर हत्या कर उसके शव को सुरसर नदी में फेंका गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है