48 घंटा बाद घटना स्थल से 15 किमी दूर कोसी नदी में लापता बच्चे का मिला शव

बताया जा रहा है कि सिसौनी गांव के समीप कोसी नदी में दो दिन पहले अन्य बच्चों के साथ आदि भी नहाने के लिए गया था. जहां गहरे पानी में जाने की वजह से वह नदी में डूब गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 6:13 PM

– परिजनों में मची चीख-पुकार निर्मली. सुपौल नदी थाना क्षेत्र के सिसौनी वार्ड नंबर 06 निवासी अनिल साह के 07 वर्षीय पुत्र आदि कुमार का शव 48 घंटे बाद गुरुवार की सुबह कोसी नदी से बरामद किया गया. घटना स्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर मंगासिहौल गांव के समीप कोसी नदी से बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि सिसौनी गांव के समीप कोसी नदी में दो दिन पहले अन्य बच्चों के साथ आदि भी नहाने के लिए गया था. जहां गहरे पानी में जाने की वजह से वह नदी में डूब गया. आदि को डूबते देख कोसी नदी से लकड़ी निकाल रहे लोगों द्वारा हल्ला किया गया, जिसके बाद वहां पर लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोग भी नदी में छलांग लगाकर उसकी खोजबीन की. लेकिन काफी देर बाद तक नदी में वह नहीं मिला है. इसके बाद मरौना अंचलाधिकारी पिंटू कुमार चौधरी व नदी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मरौना सीओ के नेतृत्व में घटना स्थल पर गोताखोर व आपदा मित्रों की टीम बुलाई गई. गोताखोर व आपदा मित्र की टीम को भी बच्चे की खोजबीन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन बुधवार की शाम तक उसका शव नहीं मिल सका था. वहीं गुरुवार की सुबह नदी किनारे होकर गुजर रहे लोगों की नजर कोसी में उपलाते बच्चे के शव पर पड़ी. उसके बाद शव को स्थानीय लोगों द्वारा बाहर निकाला गया. नदी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अंशु कुमार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर मंगासिहौल गांव के समीप से कोसी में भी डूबे बच्चे का शव गुरुवार को मिला है. शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version