राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर वार्ड नंबर 02 में सड़क किनारे पानी लगे गड्ढे से शुक्रवार की रात्रि एक मोबाइल दुकानदार का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. जानकारी अनुसार मृतक थाना क्षेत्र के श्रीपुर निवासी स्व परमेश्वरी चौधरी के 37 वर्षीय पुत्र मिथिलेश चौधरी सिमराही के करजाईन रोड पर मोबाइल दुकान चलाते थे. शुक्रवार की रात्रि करीब सवा आठ बजे मिथिलेश अपनी सिमराही स्थित दुकान को बंद कर अपने घर श्रीपुर जा रहे थे. जब काफी रात तक मिथिलेश अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर इसकी सूचना दी. लेकिन इसी बीच किसी ने बताया कि वो दौलतपुर में सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ है. इसके बाद प्रशासन और उनके परिजनों ने पहुंचकर देखा तो पाया कि मिथिलेश सड़क किनारे एक पानी के गड्ढे में पड़ा हुआ है और उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में सड़क किनारे पड़ी हुई है. जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया. वहीं परिजनों को आशंका है कि किसी ने मिथिलेश की हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे गड्ढा में छोड़ दिया. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है. पुलिस हर बिंदु पर बारीकी से जांच शुरू कर दी है. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष रितिका कुमारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है