पुल के नीचे 20 वर्षीय अज्ञात युवती का मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है
राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत हुसैनाबाद गांव के पास भेंगा धार पर बने एक पुल के नीचे रविवार की सुबह करीब 20 वर्षीय युवती का एक शव बरामद हुआ है. जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जानकारी अनुसार रविवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण खेत की ओर जा रहे थे तो देखा कि किसी लड़की के शव ऊपरी भाग पानी के अंदर है और सिर के नीचे का भाग पानी के बाहर है, जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया और धीरे धीरे यह बात पूरे गांव में फैल गई. इसके बाद घटना स्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना राघोपुर पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंचे राघोपुर थाना के एसआई सत्येंद्र चंद्र उपाध्याय और सुरेंद्र कुमार सिंह ने जैसे ही शव को बाहर निकलवाया, लोगों ने देखा कि शव के गले में एक गमछा लपेटा हुआ था और गमछे के अंदर पत्थर बांधा हुआ था. साथ ही शव के गले में रस्सी का भी निशान पाया गया. मृतिका पैजामा और टीशर्ट पहनी हुई थी. इसके बाद पुलिस द्वारा शव को काफी देर तक किनारे पर रखा गया, ताकि उसकी पहचान हो सके, लेकिन उक्त भीड़ में से कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका. वहीं इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि दो तीन दिन पूर्व ही किसी अन्यत्र जगह लड़की की हत्या कर इस स्थान पर शव को छुपाया गया है. लोगों ने आशंका जाहिर किया कि लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग मामले में हुआ प्रतीत हो रहा है. अंततः शव की शिनाख्त नहीं हो पाने पर राघोपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव के शिनाख्त की प्रक्रिया की जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है