संदिग्ध स्थिति में फांसी के फंदे से लटकता महिला का मिला शव, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
घटना के बाद मृतिका के मायके विराटनगर के खोखसा वार्ड नंबर 18 स्थित उसके परिजन को दी गयी
बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र के ठूठी पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार की सुबह एक महिला की संदिग्ध स्थिति में फांसी के फंदे लटकता हुआ शव बरामद हुआ. जिससे आसपास में सनसनी फैल गयी. मृतिका की पहचान ठूठी पंचायत के वार्ड नंबर 10 शोभानंद कामत के 32 वर्षीय पत्नी मीना कुमारी कामत के रूप में हुई है. जानकारी मुताबिक मृतिका के पति मंडल तीन दिन पूर्व प्रदेश से घर आया था. बताया जाता है कि पति-पत्नी कुछ लोन वाले समूहों से रुपये लोन लिये थे. जो फाइनेंस कर्मी से लगातार दबाव मिल रहा था. उस दबाव को लेकर मृतिका ने अपनी पति को घर बुलाया था और लोन के पैसा जमा करने को कह रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को लोन जमा करने के लिए मृतिका के पति ने अपने गांव से ही ब्याज पर 10 हजार रुपये लिए थे. जो लोन कर्मी को जमा करने वाले थे. इसी को लेकर पति पत्नी के बीच अनबन हुई थी. शोभानंद मंडल ने बताया कि देर रात उनकी पत्नी खाना खा कर टीवी देख रही थी. वे सो गए थे. इसी बीच लगभग एक बजे नींद खुली तो पत्नी को रूम में न देखकर खोजबीन की. खोजबीन के दौरान दूसरे कमरे में पत्नी को फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया. घटना के बाद मृतिका के मायके विराटनगर के खोखसा वार्ड नंबर 18 स्थित उसके परिजन को दी गयी. जहां मृतिका के मायके से आये भाई, भाभी सहित अन्य परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उक्त स्थल पर चीख पुकार मच गयी. मृतिका के मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर हत्या का भी आरोप लगाया. भीमपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेजा दिया. मौत से शोक की लहर मालूम हो कि मृतिका दो पुत्री व एक पुत्र अपने पीछे छोड़ गयी है. बच्चे मां की शव निहार कर लोगों को निहार रही थी. मीना कुमारी कामत के मौत से आसपास में शोक व्याप्त है. वहीं मृतिका के मौत से उसके मायके वाले में शोक की लहर है. मृतिका के बहन, माता और उसके भाई का रो रो कर बुरा हाल था. कहते है थानाध्यक्ष घटना के संबंध में भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सूचना पर पुलिस को भेजकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा. परिजन के आवेदन के आधार पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है