Supaul News: खेतों में मिला लापता महिला का शव, दो दिन से पहले हुई थीघर से गायब, जांच में जुटी पुलिस
Supaul News: सुपौल में रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 02 में मंगलवार की सुबह धान के खेत में एक महिला की लाश मिली. जिसे रतनपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Supaul News: सुपौल में रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुर पंचायत के पिपराही वार्ड नंबर 02 में मंगलवार की सुबह धान के खेत में एक महिला की लाश मिली. जिसे रतनपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह करीब 05 बजे स्थानीय वार्ड के लोग जब अपने खेत देखने निकले तो खेत में पहले साड़ी देखा. नजदीक गया तो देखा महिला का शव है. शव होने की बात की सूचना लोगों ने गांव के लोगों को दिया. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान पिपराही वार्ड नंबर 02 निवासी विद्यापति यादव की 46 वर्षीय पत्नी रंजू रानी के रूप में किया. सूचना मिलते ही रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. कागजी प्रक्रिया के बाद लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के पति विद्यापति यादव ने बताया कि उनके दो पुत्र हैं. जिसमे बड़े 24 वर्षीय नीतीश कुमार की शादी हो गई है. वहीं दूसरे छोटे पुत्र दीपक अविवाहित है.
थाना में गुमशुदगी का दर्ज करायी थी रिपोर्ट
बताया जा रहा है कि 18 अगस्त की शाम से महिला गायब थी. जिसकी सूचना उसके पति 19 अगस्त को रतनपुर थाना में दी. गुमशुदा होने के बाद परिजनों ने आसपास के क्षेत्रों में खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. रतनपुर पुलिस भी प्राप्त सूचना के आधार पर खोजबीन कर रही थी. जिसके बाद मंगलवार की सुबह घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर महिला की लाश मिली.
कहते हैं थानाध्यक्ष
रतनपुर थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि महिला की गुमशुदा होने के सूचना मौखिक रूप से 19 अगस्त को दी गयी थी. जिन्हें बताया गया कि महिला का फोटो व लिखित आवेदन दीजिए. सोमवार की रात क़ो फोटो और आवेदन दिया गया. मंगलवार की सुबह उक्त महिला का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें : बिहार में बिजली के स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करना होगा आसान, घर बैठे मिलेगी समस्या का समाधान