नाच देखने गयी महिला का मिला शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

शव को देख प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पहले उसे बुरी तरह मारा पीटा गया, जिसके बाद उसकी हत्या की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:42 PM
an image

राघोपुर. थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर चार स्थित लौकहा पलार पर शनिवार की सुबह एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी है. यह घटना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. शव को देख प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि पहले उसे बुरी तरह मारा पीटा गया, जिसके बाद उसकी हत्या की गयी है. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर राघोपुर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर राघोपुर थाना लाई. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही थी. मृतक महिला की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबियाही पंचायत के भैयाराम चकला वार्ड नंबर 14 निवासी सुबोध सरदार की पत्नी ललिता देवी उर्फ लालो देवी के रूप में की गयी. घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे लोगों ने देखा कि लौकहा पलार पर चन्नी के खेत में एक महिला का शव पड़ा हुआ था. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी राघोपुर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा शव की शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू हुई. इसी दौरान जानकारी मिली कि महिला पिपरा थाना क्षेत्र के भैयाराम चकला गांव की रहने वाली है. जिसके बाद जानकारी मिलने पर मृतिका का नाबालिग पुत्र और पुत्री भी अपने मौसेरी बहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां तीनों ने शव का शिनाख्त किया. मृतिका के बच्चों ने बताया कि वे लोग दो बहन और एक भाई हैं. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है और पिता बाहर रहकर मजदूरी करते हैं. बताया कि उसकी मां ललिता देवी शुक्रवार की रात्रि बगल के कोचराहा गांव में नाच देखने गयी हुई थी. लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटी तो उनलोगों ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू कर दिया. इसी दौरान सोशल मीडिया पर शव का फोटो देखने के बाद जानकारी मिली कि लौकहा पलार पर उनका शव मिला है. जिसके बाद उनलोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का शिनाख्त किया. वहीं कुछ लोगों का कहना था कि महिला को कहीं अन्य जगह ही मारा गया और शव को यहां लाकर फेंका गया है. मां का शव देखने के बाद बच्चों में कोहराम मच गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version