पुल के नीचे पानी से शव बरामद, हत्या की आशंका
शव की पहचान सिमराही नगर पंचायत के धर्मपट्टी निवासी मो तस्लीम के रूप में की गयी
राघोपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराही बाजार में एनएच 27 किनारे स्थित मछली मार्केट के बगल से गुजरने वाली पुल के नीचे शनिवार की संध्या एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लोगों ने सबसे पहले शव को उपलाते देखा, जिसके बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बांस बल्ले के सहारे शव को बाहर निकाला और तत्काल इसकी सूचना राघोपुर पुलिस को दी. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव के शिनाख्त का प्रक्रिया शुरू कर दी. शव की पहचान सिमराही नगर पंचायत के धर्मपट्टी निवासी मो तस्लीम के रूप में की गयी. शव की पहचान होने के बाद मृतक के अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए. वहीं मृतक की पत्नी जुबैदा खातून ने इसे हत्या करार देते हुए बताया कि किसी ने उसके पति को दुश्मनी के कारण फांसी लगाकर हत्या कर दी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया करवाई जा रही है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है