राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला

राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 8:46 PM

राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उमीदवार पर जानलेवा हमला, जांच टीम का किया गया गठन सुपौल.राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उमीदवार मो कलीम खां परजानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. सुपौल लोकसभा सीट पर सात मई को चुनाव होने वाला है. ऐसे मेंचुनाव से पहले मो कलीम खान की बदमाशों ने हत्या की कोशिश की है. फिलहाल सदर अस्पताल में कलीम खान का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि रविवार 05 मई की रात करीब दो बजे तीन बदमाश मो कलीम खान को घर से उठा ले गए. काले रंग की स्कॉर्पियो से बगीचे में ले जाने के बाद फंदे से लटकाकर उन्हें मारने की कोशिश. 06 मई की सुबह बगीचे से बेहोशी की हालत में गांव वालों ने मो कलीम खान को देखा. इसके बाद इलाज के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. उनकी हालत खतरे से बाहर है. पिपरा थाना क्षेत्र के ठाढी भवानीपुर गांव के मो कलीम खान ने बताया कि उन्होंने रविवार को प्रचार-प्रसार समाप्त होने के बाद लोगों के साथ देर रात तक बैठक की थी. इसके बाद खाना खा कर वह सोने चले गए. इसी बीच रात के करीब दो बजे कुछ लोगों ने आवाज दी. वो जब बाहर निकले तो उन्हें हथियार के बल पर एक काले रंग की स्कॉर्पियो में ले जाकर बदमाशों ने बंद कर दिया जहां उनके साथ मारपीट की गई. कलीम खान ने बताया कि बदमाश गांव के ही एक बगीचे में ले गए. वहां एक पेड़ पर फंदे से लटका दिया और मारने की कोशिश की. इसी दौरान पेड़ की टहनी टूट गई और उनकी जान बच गई. सुबह लोगों ने उन्हें बेहोशी की हालत में देखा जिसके बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी शैशव यादव ने बताया कि सुपौल लोकसभा संसदीयक्षेत्र के स्वतंत्र उम्मीदवार मो कलीम खां के साथ घटित मारपीट की घटना के संदर्भ में पिपरा थाना में लिखित आवेदन के आधार पर पिपरा थाना कांड संख्या 147/2024 धारा-342, 447, 363, 365, 307, 34 भादवि अज्ञात अपराधकर्मी के विरूद्ध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है. विस्तृत अनुसंधान, जांच, घटना का उद्भेदन हेतु सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. साथ ही इनके ऊपर थाना स्तर से निकट निगरानी रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version