पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मनायी गयी पुण्यतिथि
उन्होंने कहा एक साजिश के तहत उनकी हत्या मुगलसराय स्टेशन पर कर दी गयी
सुपौल. जन संघ के संस्थापक एवं प्रथम अध्यक्ष रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषि देव ने कहा कि पंडित जी एक साधारण परिवार में जन्म लेकर जिस महानता की ऊंचाई तक पहुंचे वह बिरले को ही प्राप्त होता है. उन्होंने कहा की पंडित जी ने एक सपना देखा था कि समाज के अंतिम पायदान पर रहने वाला जिस रोज खुशहाल हो जाएगा उस दिन इस देश का लोकतंत्र भी सफल होगा. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे राष्ट्र में समाज के निचले पायदान पर रहने वाले लोगों के लिए विकास की जो कार्य की जा रही है वह अतुलनीय है. उन्होंने कहा एक साजिश के तहत उनकी हत्या मुगलसराय स्टेशन पर कर दी गयी. आज पूरे राष्ट्र उन्हें भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है. कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, जिला महामंत्री प्रदीप सिंह मुन्ना, कुणाल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सरोज कुमार झा, सुरेंद्र नारायण पाठक, नवीन जायसवाल, बलराम कामत, महेश देव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है