मजदूरी के लिए हरियाणा गये मजदूर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

थाना क्षेत्र के करहैया पंचायत स्थित भटोत्तर गांव से पंजाब में मजदूरी करने के लिए गये 52 वर्षीय पुत्र आनंदी दास का पंजाब में इलाज के दौरान मौत हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:38 PM

किशनपुर. थाना क्षेत्र के करहैया पंचायत स्थित भटोत्तर गांव से पंजाब में मजदूरी करने के लिए गये 52 वर्षीय पुत्र आनंदी दास का पंजाब में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिसकी सूचना परिजन को मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. इस संबंध में मृतक के पुत्र मनीष कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व उसके पिताजी गांव के अन्य साथियों के साथ हरियाणा के चीका जिला स्थित मंजरी पिंड कमाने गये थे. जहां शुक्रवार को वहां से फोन आया कि उनकी मृत्यु हो गयी है. वहां के लोगों के अनुसार आनंदी का तबीयत खराब होने पर दवा लेने के बाद जब कुछ सुधार हुआ तो शुक्रवार को अपने दामाद के यहां पंजाब के पटियाला जिला स्थित अदालत बाजार के लिए निकल गये. जहां रास्ते में ही उन्हें पेट व सीने में दर्द होने लगा. जिसकी सूचना उन्होंने दामाद को दिया कि उनका तबीयत बिगड़ रहा है. इस लिए बस स्टैंड आकर ले जाइए. जहां उनके दामाद ने बस स्टैंड पहुंच तत्काल इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले गये. जिसके बाद चिकित्सक द्वारा सूई देने के साथ ही शरीर में कंपन आ गया. जहां बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक को तीन पुत्री अनिता, आरती, रीना व दो पुत्र मनीष व नीतीश है. वहीं मृतक की पत्नी वीणा देवी का रो-रो के बुरा हाल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version