छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित ललित नारायण धर्मशाला में सोमवार की रात स्थानीय लोगों की बैठक हुई. मंदिर कमेटी के सचिव सूरज चंद्र प्रकाश की मौजूदगी में हुई बैठक में सर्वसम्मति से आगामी महाशिवरात्रि भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से गतवर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थानीय युवा कमेटी को आयोजन को सफल बनाने का भार सौंपा गया. मंदिर कमेटी व गणमान्य व प्रबुद्धजन आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. इस दौरान आयोजन की रूपरेखा तैयार कर खर्च के बजट का आकलन किया गया. लिए गये निर्णय के अनुसार मुख्य बाजार स्थित छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर की साफ सफाई व रंगरोगन कराने, आकर्षक सजावट व लाइटिंग, 24 घंटे का अष्ट्याम, शिवशंकर जी की बारात को गाजे बाजे के साथ भव्य रूप से निकाला जायेगा. बैठक में महाशिवरात्रि आयोजन के अलावे मंदिर कमेटी का नये सिरे से गठन करने, मंदिर कमेटी के परिसंपत्ति की देखभाल करने सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में मंदिर के पुजारी पंडित राजकिशोर गोस्वामी, केशव कुमार गुड्डू, गौरीशंकर भगत, सतीश साह, संतोष साह, पंकज भगत, मंटू भगत, रामटहल भगत, गुड्डू भगत, गुंजन भगत, संतोष भगत, ब्रह्मानंद ठाकुर, राजेश जैन, टिंकु प्रसाद, डोमी मुखिया, छोटू भगत, रवि भगत, प्रिंस राय, उज्जवल उर्फ बिट्टन, आर्यन मोनू, प्रशांत राज, सौरभ कुमार, सुमित रजक, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है