17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गा पूजा समिति की बैठक में धूमधाम से नवरात्र मनाने का लिया गया निर्णय

धूमधाम से नवरात्र मनाने का लिया गया निर्णय

मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से अनुरोध का भी लिया गया निर्णय

छातापुर

मुख्यालय बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में सोमवार की देर शाम दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. अध्यक्ष गौरीशंकर भगत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी नवरात्रा पूजा एवं दशहरा मेला को सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में सर्वप्रथम पिछले वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया. खासकर मंदिर परिसर के सामने यात्री शेड के बीच के अतिक्रमण खाली करवाने को लेकर विशेष चर्चा की गई. बताया गया कि नवरात्रा के प्रत्येक दिन संध्याकाल पुष्पांजलि में भक्तजनों की भारी संख्या में भीड़ जुटती है. जहां पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण लोगों को एस एच 91 पर खड़ा होना पडता है. जहां छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही से हादसे का भय बना रहता है. दुर्गा मंदिर के सामने पर्याप्त जगह उपलब्ध है. परंतु उक्त जमीन पर अवैध कब्जा है, अतिक्रमण खाली करवाने के लिए प्रशासन से अनुरोध करने का निर्णय लिया गया.

सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार नवरात्र एवं दशहरा पूजा भव्य रूप से मनाया जाएगा. आकर्षक पांडाल बनाकर पूरे बाजार की सजावट की जायेगी. अष्टमी एवं नवमी की रात मैया जागरण अथवा सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय युवाओं ने कल स्थापन के दिन तीन अक्तूबर को कलशयात्रा निकालने का प्रस्ताव भी दिया. बैठक में पूजा समिति के सचिव नागेश्वर मंगरदैता, विंदेश्वरी भगत, किशोर भगत, अजय कुमार सिंह, ब्रह्मानंद ठाकुर, कुलदीप साह, पंडित राजकिशोर गोस्वामी, रामलखन पासवान, जगदीश भगत, राहुल उर्फ गुड्डू भगत, संतोष गुप्ता, मंटू भगत, सुबोध बहरखेर, अमित बहरखेर, रामटहल भगत, संजय भगत, संजय कुमार पप्पू, सुरेंद्र जैन, गुंजन भगत, छोटू भगत, भवेश बहरखेर, खोखा भगत, प्रशांत राज सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें