मंदिर परिसर से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से अनुरोध का भी लिया गया निर्णय
सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार नवरात्र एवं दशहरा पूजा भव्य रूप से मनाया जाएगा. आकर्षक पांडाल बनाकर पूरे बाजार की सजावट की जायेगी. अष्टमी एवं नवमी की रात मैया जागरण अथवा सात दिवसीय रामलीला कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया. स्थानीय युवाओं ने कल स्थापन के दिन तीन अक्तूबर को कलशयात्रा निकालने का प्रस्ताव भी दिया. बैठक में पूजा समिति के सचिव नागेश्वर मंगरदैता, विंदेश्वरी भगत, किशोर भगत, अजय कुमार सिंह, ब्रह्मानंद ठाकुर, कुलदीप साह, पंडित राजकिशोर गोस्वामी, रामलखन पासवान, जगदीश भगत, राहुल उर्फ गुड्डू भगत, संतोष गुप्ता, मंटू भगत, सुबोध बहरखेर, अमित बहरखेर, रामटहल भगत, संजय भगत, संजय कुमार पप्पू, सुरेंद्र जैन, गुंजन भगत, छोटू भगत, भवेश बहरखेर, खोखा भगत, प्रशांत राज सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है