व्यापार मंडल सहयोग समिति की बैठक में नया गोदाम बनाने का निर्णय किया गया पारित

बैठक में गत आम सभा की संपुष्टि एवं लाभांश वितरण पर चर्चा किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 5:58 PM

किशनपुर. किशनपुर व्यापार मंडल सहयोग समिति की आमसभा बुधवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गत आम सभा की संपुष्टि एवं लाभांश वितरण पर चर्चा किया गया. सामाजिक अंकेक्षण, धान खरीद एवं नया गोदाम बनाने का निर्णय पारित किया गया. जिसमें नया गोदाम बनाने पर सदस्यों द्वारा सहमति व्यक्त की गई. व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि वह अपने कार्यकाल में गोदाम के प्रांगण में मिट्टी भराई के अलावे प्रांगण में शौचालय तथा बाउंड्री बनाया गया. व्यापार मंडल के सदस्य के रूप में विजय कुमार यादव को मनोनीत किया गया. जिस पर सदस्यों द्वारा ताली बजाकर सहमति व्यक्ति गई. उन्होंने कहा कि 01 नवंबर से धान की खरीद की जाएगी. इसके लिए सभी किसान अपने धान की खरीद के लिए ऑनलाइन करें. कहा कि पिछले साल 10 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई थी. इस बार 15 हजार क्विंटल धान खरीद करने के लक्ष्य की मांग की जा रही है. व्यापार मंडल प्रबंधक सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कमलेश कुमार राय द्वारा गत बैठक के कार्यवाही पढ़कर सदस्यों को सुनाया गया. जिस पर उपस्थित सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई. मौके पर पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, सदस्य रामचंद्र यादव, लाल यादव, सुरेश साह, संजीव चौधरी, बागेश्वर कामत, इंद्रकांत झा, बिंदी कामत, सुधीर झा, राम अवतार यादव, मो अब्दुल्ला आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version