कोसी नदी के जलस्तर में आयी कमी

कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम 06 बजे कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 41 हजार 100 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 9:49 PM

वीरपुर. नेपाल के पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश थमने के साथ ही कोसी नदी के जलस्तर में कमी आने लगी है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार की शाम 06 बजे कोसी नदी का जलस्तर 01 लाख 41 हजार 100 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया. जल अधिग्रहण बारह क्षेत्र में जलस्तर 77 हजार क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया. जबकि कोसी बराज के 56 में से 21 फाटकों को खोला गया है. बारह क्षेत्र के जल स्तर में कमी हो रही है इसलिए यह जलस्तर अधिक प्रभावित नहीं कर सकता हैं. इधर सिंचाई के लिए पूर्वी कोसी मुख्य नहर में 55 हजार क्यूसेक और पश्चिमी कोसी मुख्य नहर में 05 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जल संसाधन विभाग के वीरपुर स्थित कौशिकी भवन में मुख्य अभियंता के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी अनुसार मोहली मार्जिनल दायां एवं बायां तटबंध पर उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराया जा रहा है. नेपाल स्थित पूर्वी बाहोत्थान बांध के 04.20 किमी पर अत्यधिक वर्षा से हुए रेनकट के मरम्मति कार्य जारी है. तटबंध पर सतत निगरानी और चौकसी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version