18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोसी नदी के जलस्तर मे कमी, 64.95 किमी पर बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य जारी

कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 01 लाख 81 हजार 655 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है

वीरपुर. बीते दो दिनों ने नेपाल में बारिश थमने से कोसी नदी के जलस्तर मे कमी हुई है. कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार की शाम छह बजे नदी का जलस्तर 01 लाख 81 हजार 655 क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है. जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र के जलस्तर में भी कमी हुई है. नेपाल स्थित बराह क्षेत्र का जलस्तर 01 लाख 15 हजार क्यूसेक घटते क्रम में दर्ज किया गया है. कोसी बराज के 56 में से 24 फाटक अब भी खुले हुए हैं. नदी के जलस्तर में कमी होने से बालू की मात्रा भी अब कम आ रही है. जिससे फ्लेसिंग का कार्य बंद कर दिया गया है और दोनों ही नहर में पांच-पांच हजार क्यूसेक पानी सिंचाई के लिए छोड़ा जा रहा है. कौशिकी भवन स्थित मुख्य अभियंता के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिले खैरियत प्रतिवेदन के अनुसार पूर्वी कोसी तटबंध के सुपौल प्रमंडल क्षेत्राधीन घटते जलस्तर के बीच तटबंध के 64.95 किमी स्पर पर बाढ़ संघर्षनात्मक कार्य कराकर स्थल को सुरक्षित किया जा रहा है. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर ई वरुण कुमार ने बताया कि नेपाल में बारिश रुकने से नदी के जलस्तर में कमी हुई है. गुरुवार के पूरे दिन हमलोगों ने पूर्वी कोसी तटबंध के सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्परों का निरीक्षण किया है. किसी भी स्पर पर कोई खतरे बात नहीं है फिलहाल स्थिति सामान्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें