नेपाल स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध के 23.78 किमी स्पर पर चल रहा बाढ़ संघर्षनात्मक कार्यनदी के जल स्तर में दर्ज की गयी कमी, कटाव तेज

नदी के जल स्तर में दर्ज की गयी कमी

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 9:00 PM

वीरपुर कोसी नदी के जलस्तर में कमी हुई है. लेकिन नदी का स्वभाव है कि जब कोसी नदी के जलस्तर में कमी होती है तो कटाव तेज हो जाता है. घटते जलस्तर के बीच कोसी नदी के नेपाल प्रभाग स्थित पूर्वी बहोत्थान बांध के 23.78 किमी पर हो रहे कटाव कार्य को एनसी कैरेट कर स्थल को सुरक्षित किया जा रहा है.

जानकारी अनुसार पांच सितंबर को नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मुसलाधार बारिश के बाद कोसी नदी का जलस्तर एकबार फिर बढ़ गया था. डिस्चार्ज 2.14 लाख तक पहुंच गया था. हालांकि यह जलस्तर अधिक समय तक नहीं रहा. बावजूद अभियंताओं की परेशानी बढ़ गई थी. बाढ़ नियंत्रण एवं जल निःसंरण के चीफ इंजीनियर वरुण कुमार स्वयं तटबंधों का जायजा ले रहे थे. फिलहाल नदी के जलस्तर में काफी कमी हुई है. सोमवार की शाम छह बजे कोसी नदी का जलस्तर 1,27,950 क्यूसेक स्थिरावस्था में दर्ज किया गया है. वहीं जल अधिग्रहण नेपाल स्थित बराह क्षेत्र का जलस्तर 89,500 क्यूसेक बढ़ते क्रम में दर्ज किया गया है. कोसी बराज के 56 में से 19 फाटकों को खोल दिया गया है. तटबंध पर अभियंताओं की चौकसी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version