Loading election data...

जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दीपोत्सव

लक्ष्मी गणेश की पूजा कर की सुख समृद्धि की कामना

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 9:00 PM

लक्ष्मी गणेश की पूजा कर की सुख समृद्धि की कामना – बच्चों ने की आतिशबाजी – विभिन्न प्रकार की रौशनी से जगमग हो रहा था गांव-शहर सुपौल. दीपावली का त्योहार जिले में गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर लोगों ने अपने-अपने घर-आंगन को दीये व रंग-बिरंगी लड़ियों से सजाकर भगवान लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना की. वहीं युवतियों ने घरों में रंगोली बनाए. दुकानदारों ने प्रतिष्ठानों को केले के पेड़ व गेंदा फूल के माले व रंग-बिरंगे झालरों से सजाया. शहर व गांव रात भर रंग-बिरंगी रौशनी से जगमगा उठा. शाम ढलते ही पटाखों की आवाज गुंजने लगी. युवाओं और बच्चों ने जमकर आतिशबाजी किया. इस दौरान घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए. मिठाई की दुकान पर खरीदारों की भीड़ लगी रही. दीपावली के अवसर पर लोगों ने अपने-अपने घरों में पूजा-अराधना के बाद बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. पारंपरिक रूप से खेली गयी उक्का-पाती दीपावली के मौके पर मिथिलांचल की परंपरा के अनुसार लोगों ने उक्का-पाती भी खेला. मान्यता के अनुरूप उक्का-पाती खेलकर अपने घरों से दरिद्रता को दूर को भगाकर माता लक्ष्मी का आह्वान करते हैं. इस दौरान परिवार के सदस्य साथ मिलकर आंगन या घर के दरवाजे पर उक्का-पाती में आग लगाकर इसे खेलते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने मित्रों के साथ दीपावली के बधाई संदेश व तस्वीरें साझा कर खुशियां बांटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version