बाढ़ में बह कर आया हिरण, लोगों ने कुनौली थाना को सौंपा
थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये हिरण के बच्चे के संबंध में वन विभाग को जानकारी दी गई है
कुनौली. कोशी नदी के आयी बाढ़ में बहकर एक हिरण का बच्चा आ गया, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ कर कुनौली थाना को सौंप दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाल के जंगल से यह बह कर आ गया. हिरण के बच्चों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये हिरण के बच्चे के संबंध में वन विभाग को जानकारी दी गई है. ताकि हिरण के बच्चों को वन विभाग को सौंपा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है