वीरपुर. अनुमंडल अस्पताल में परमानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 01 रानीपट्टी निवासी 65 वर्षीय पार्वती देवी की मंगलवार की रात उपचार के दौरान मौत हो गयी थी. गुरूवार को मृतक परिजन ने एसडीएम नीरज कुमार को आवेदन देकर दोषी चिकित्सक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदक ब्रह्मदेव शर्मा ने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम और सीएस को भी दी है. दिए गए आवेदन में कहा गया है कि मंगलवार की दोपहर अपने माताजी को अस्पताल लाया और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. पूरे मामले में अस्पताल के उपाधीक्षक डा शैलेन्द्र दीपक ने लापरवाही की है. जब माताजी की तबियत अधिक ख़राब होने लगी तो उन्हें ऑक्सीजन ना देकर समय व्यतीत किया गया. ज़ब माताजी की मौत हो गई तब उन्हें ऑक्सीजन देकर खानापूर्ति की गयी. एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि मृतक महिला के पुत्र द्वारा आवेदन दिया गया है. आवेदन के आलोक में एक टीम गठित कर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है