मारपीट व लूटपाट के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों के विरुद्ध करजाईन थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 7:41 PM

करजाईन.

करजाईन थाना क्षेत्र के बायसी पंचायत के वार्ड नंबर 06 में मां-बेटी से मारपीट कर उसके घर व किराना दुकान में लूटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता ने गांव के ही दो युवकों के विरुद्ध करजाईन थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पीड़िता बायसी वार्ड नंबर 06 निवासी शिवलखन साह की पत्नी राधा देवी ने बताया कि 04 दिसंबर की रात करीब 08 बजे में गांव के ही अपराधी किस्म के लड़के मो वसीम, मो जसीम एवं तीन अज्ञात हथियार से लैश होकर घर का दरवाजा खोलकर अंदर आ धमका और हथियार का भय दिखा कर घर में लूटपाट करने के इरादे से सिर पर हथियार से वार कर घायल कर दिया तथा उसकी बेटी को भी मारपीट कर घायल कर दिया. जिससे वे जख्मी होकर बेहोश हो गई. इसके बाद उसके गले से 62 हजार रुपये के सोने का चेन तथा बेटी के गले से 5000 का चांदी की चेन छिन लिया. साथ ही दरवाजे पर दुकान के गल्ले से 45 हजार रुपए निकालकर धमकी देते हुए भाग गया. राधा देवी ने बताया कि इससे पूर्व में भी उनलोगों ने उसके बेटे से एक लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. पीड़िता ने बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है. इससे उसका परिवार डरा हुआ है. पीड़िता ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है. इस मामले करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version