Loading election data...

जिला आवास कर्मी संघ की बैठक में लंबित मानदेय भुगतान की मांग

सरकार आवास कर्मियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 9:36 PM
an image

सुपौल. जिला आवास कर्मी संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर कुमार की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में संघ के सदस्यों के साथ कार्यकारिणी की बैठक आयोजित किया गया. बैठक में संगठन के मजबूती पर चर्चा किया गया. संघ के जिलाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि आवास कर्मियों (ग्रामीण आवास सहायक, पर्यवेक्षक, लेखा सहायक ) कर्मियों को सरकार अल्प मानदेय दे रही है. विभागीय कार्य के अलावे अन्य विभाग जैसे आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, बिजली सर्वे, आपदा एवं चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन अपने उच्चाधिकारी के आदेश के आलोक में करते हैं. लेकिन सरकार आवास कर्मियों के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है. अल्प मानदेय के बावजूद पांच माह से लगातार आवास कर्मियों का मानदेय लंबित है. मानदेय नहीं मिलने के कारण कर्मियों को आर्थिक तंगी का शिकार होना पड़ रहा है. कहा कि अविलंब चार माह का लंबित मानदेय का भुगतान और सम्मानजनक वेतन वृद्धि सरकार द्वारा नहीं किया गया तो अनुशासनिक तरीके से चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. बैठक में खालिद कैसर, सूर्यभूषण मणि, अमित कुमार, संतोष मंडल, सुनील कुमार सहगल, रविप्रकाश, अजीत कुमार, सुनील कुमार झा, राजन कुमार सिंह, ओमप्रकाश सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version