22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ललितग्राम-भीमनगर व बथनाहा-वीरपुर रेलखंड बनाने की उठने लगी मांग

दिलेश्वर कामैत के दूसरी बार सांसद बनते ही बलुआ बाजार स्थित ध्वस्त पड़े ललितग्राम-भीमनगर व बथनाहा-वीरपुर रेलखंड बनाने की मांग उठने लगी है.

बलुआ बाजार. दिलेश्वर कामैत के दूसरी बार सांसद बनते ही बलुआ बाजार स्थित ध्वस्त पड़े ललितग्राम-भीमनगर व बथनाहा-वीरपुर रेलखंड बनाने की मांग उठने लगी है. क्षेत्रों में लोगों की बीच धवस्त रेलखंड की परिचालन को लेकर चर्चा जोड़ों पर है. गौरतलब है कि सुपौल जिला के सांसद दिलेश्वर कामैत लगातर दूसरी बार जीत दर्ज किया है. इस दौरान उन्होंने बलुआ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को ध्वस्त पडे़ इस रेलखंड पर रेल परिचालन करने को लेकर जानता से वादा किया था. उन्होंने कहा था कि उनके दोबारा जीतने के बाद बथनाहा और ललितग्राम की ध्वस्त रेलखंड पर ट्रेन की परिचालन शुरू करवायी जायेगी. लिहाजा अब जनता की उम्मीदें इस धवस्त रेलखंड पर है. बलुआ निवासी सुमित मिश्रा, रंजीत मिश्र, मुन्ना शाह, राजीव पौदार, अभिषेक मिश्र, बबन साह, अजय मिश्र रिंकू, कमलेश साह, निखिल सौरव झा, प्रभात मिश्र, गौरव मिश्र, दीपक दत्ता, मुखिया रामजी मंडल आदि ने बताया कि बथानाहा-वीरपुर व ललितग्राम-भीमनगर तक रेल चलाने का पूर्व रेलमंत्री ललित बाबू का सपना था. ललित बाबू के इस सपना को साकार करना वर्तमान सरकार और नवनिर्वाचित सांसद की है. सुमित मिश्र ने बताया कि सांसद से दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात हुई. जहां उनको इस विषय से अवगत कराया गया. बताया कि उनसे ध्वस्त रेलखंड को पूरा करने का आश्वासन प्राप्त हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें