वीणा एकमा हॉल्ट पर ट्रेन स्टॉपेज व झखराही ढाला के समीप ओवर ब्रीज बनाने की मांग
रेल अधीक्षक को दो सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा
सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक को दो सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा. दिये ज्ञापन में कहा कि गाड़ी नंबर 05279 और 05280 जो सहरसा से चलकर सुबह में सुपौल तक आती है और फिर सुपौल से चलकर सहरसा जाती है. कहा कि उस पैसेंजर ट्रेन का स्टॉपेज वीणा एकमा और सुंदरपुर रेलवे स्टेशन हाल्ट पर किया जाय. क्योंकि वहां के लोगों को लगभग 07-08 किलोमीटर की दूरी तय कर सुपौल जाने के बाद ट्रेन पकड़ना पड़ता है. दूसरी मांग में सुपौल रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोड़ पर पूर्व के झखराही रेलवे ढ़ाला के समीप ओवर ब्रीज बनाने की मांग की है. बताया कि जब से नयी रेल लाइन का निर्माण हुआ है, तब से पूर्व में बने रेलवे ढाला को बंद कर दिया गया. लोग रेलवे क्रॉसिंग पार कर आवागमन करते हैं. जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. श्री झा ने उक्त स्थल पर ओवर ब्रीज बनाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है