वार्ड वासियों ने की कचरा डंपिंग जोन स्थल को बदलने की मांग

नप के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि आवेदन मिला है. कचरा डंपिंग के लिए सरकारी जमीन की मांग की गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 17, 2024 7:05 PM

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के डपरखा वार्ड नंबर 25 में आवासीय क्षेत्र एवं खेतिहर जमीन के समीप नप के कचरा डंप किए जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. कचरा डंपिंग स्थल से आसपास के जमीन बंजर होने को लेकर नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 के दर्जनों लोग के हस्ताक्षर युक्त आवेदन नप के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी को दिया गया. जिसमें लोगों का आरोप है कि नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 में जो कचरा डाले जा रहे है. इससे बीमारी, दुर्गंध और आसपास में लगे फसल को मजदूर नहीं काटने जाते हैं. जिससे फसल को क्षति एवं जमीन बंजर हो रहे है. हमलोगों के खेतिहर जमीन बर्बाद हो रहा है. साथ ही किसानी चौपट हो रही है. बताया कि अगर समय रहते डंपिंग स्थल को नहीं बदला जाता है तो हमलोगों आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. इधर, नप के कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल ने बताया कि आवेदन मिला है. कचरा डंपिंग के लिए सरकारी जमीन का मांग किया हुआ है. डपरखा वार्ड नंबर 25 में दो साल से कचरा गिराया जा रहा है. बाकी अंचल को एक रिमाइंडर चिट्टी दिया गया. इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version